20 साल...23 टेस्ट बाद दुश्मन पर मिली 'जंबो' जीत, अकेले की पाकिस्तान टीम साफ, टूटे जबड़े से भी दिखाया था जज्बा

Anil kumble perfect 10 On This Day: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में आज की तारीख यानी 7 फरवरी खास है. 1999 में आज ही के दिन दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने एक पारी में सभी 10 विकेट लेकर इतिहास रचा था. उनकी इस धाकड़ गेंदबाजी की बदौलत भारत ने पाकिस्तान पर 23 टेस्ट बाद जीत दर्ज की थी.

from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/PecsgIz

Comments