कोमा में थे राज कपूर, 40 साल की दुश्मनी भुलाकर पेशावर से आए दिलीप कुमार, दोस्त को देखते ही मांगी माफी और फिर..

Raj Kapoor And Dilip Kumar Friendship: बॉलीवुड के दिग्गज राज कपूर (Raj Kapoor) और दिलीप कुमार (Dilip Kumar) भले ही हमारे बीच में नहीं हैं. लेकिन इनकी यादें फैंस के दिलों में जिंदा है. बता दें कि एक वक्त था जब राज कपूर-दिलीप कुमार जिगरी दोस्त हुआ करते थे. इनकी दोस्ती बॉलीवुड में मिशाल कायम करती थी. दोनों दोस्त ने दुनिया को भले ही अलविदा कह दिया, लेकिन उनकी दोस्ती और दुश्मनी के किस्से आज भी चर्चित हैं. आज हम आपको राज कपूर-दिलीप कुमार के उस किस्से के बारे में बताएंगे, जिसका जिक्र राज कपूर के बेटे ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने अपनी किताब में किया है.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/pOTV1dG

Comments