बचपन में ऐसे थे सलमान खान, अरबाज खान का तेज दौड़ता था दिमाग, जावेद अख्तर ने खोली तीनों भाइयों की पोल

जावेद अख्तर हाल ही में अरबाज खान के चेट शो में पहुंचे थे. यहां पहुंचकर जावेद अख्तर ने सलमान खान, अरबाज खान और सोहिल खान के बचपन की यादें बताईं. जावेद अख्तर ने बताया कि सलमान खान सबसे ज्यादा शर्मीले हुआ करते थे. वहीं अरबाज खान का दिमाग तेज चलता था. साथ ही लोगों के साथ अरबाज ज्यादा आसानी से घुल मिल जाया करते थे. अरबाज खान जब महज 4-5 साल के थे तभी जावेद अख्तर ने उन्हें चेस का खेल सिखा दिया था.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/TgDMXW7

Comments