छा गए कप्तान साहब! शेरवानी में खूब फब रहे थे दूल्हे राजा हार्दिक पांड्या, लाल सुर्ख जोड़े में परी सी लगीं नताशा
Hardik Pandya-Natasha Stankovic Wedding: T20I टीम के कप्तान और धांसू क्रिकेट ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने नताशा स्टेनकोविक के साथ पारंपरिक तरीके से शादी कर ली है. हार्दिक और नताशा ने पहले ईसाई उसके बाद हिन्दू रीति-रिवाज से सात जन्मों के बंधन में बंधे. शाही शादी का समारोह 3 दिनों तक चला. हार्दिक और नताशा ने 14 फरवरी को क्रिश्चियन और 15 फरवरी को हिन्दू परंपरा से शादी की. हार्दिक ने नताशा की मांग में सिंदूर भरकर शादी की रस्म निभाई. बता दें कि दोनों ने पहले ही कोर्ट मैरिज कर रखी थी.
from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/PvyXJBM
from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/PvyXJBM
Comments
Post a Comment