पहली फिल्म से रातोंरात बनी स्टार, एक हादसे में बदल गया सब कुछ, खूबसूरती के साथ-साथ करियर भी हुआ बर्बाद

Mahima Chaudhry Movie: महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) ने अपने एक्टिंग करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है. 'परदेस', 'दाग द फायर', 'दिल है तुम्हारा', 'प्यार कोई खेल नहीं' जैसी कई फिल्मों में उन्होंने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया. फिर अचानक एक घटना ने महिमा का करियर बर्बाद कर दिया. इसके बाद एक्ट्रेस लंबे समय तक इंडस्ट्री से गायब रही. अब वह कंगना की फिल्म ‘इमरजेंसी’(Emergency) में खास रोल में नजर आने वाली हैं. 

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/Kn4Gdr2

Comments