जब खय्याम ने स्टेज पर रेखा को बुलाया था ‘उमराव जान’, भावुक हो गई थीं एक्ट्रेस, बोलीं- ‘आप नहीं होते तो…’

आज भी दर्शक रेखा (Rekha) के अभिनय के कायल है. इस एक्ट्रेस ने कई किरदारों को बड़े पर्दे पर जीवित किया है. लेकिन रेखा का नाम सुनते ही सबसे पहले ‘उमराव जान’ का किरदार याद आता है. इस फिल्म के एवरग्रीन गाने ‘इन आंखों की मस्ती’ के न जाने आज भी कितने दीवाने हैं. तो चलिए आज आपको इस फिल्म के म्यूजिक कंपोजर से जुड़ा एक बेहद खास किस्सा बताते हैं.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/beHFS0i

Comments