जेनिफर से बेइंतहा प्यार करते थे शशि कपूर, पहली मुलाकात में हो गई थी बोलती बंद, 1 गलती कर देती दोनों को जुदा

Shashi Kapoor B'day Special: 70 के दशक के मशहूर बॉलीवुड स्टार शशी कपूर (Shashi Kapoor) करोड़ों दिलों पर राज किया करते थे. आज यानी 18 मार्च को शशि कपूर की बर्थ एनिवर्सरी है. उनकी फिल्में लोगों को दीवाना बना देती थी. उस दौर में शशि कपूर ज्यादातर हर फिल्म का हिस्सा हुआ करते थे. शशि कपूर अपनी पत्नी जेनिफर केंडल से बेइंतहा मोहब्बत करते थे. वह पहली नजर में ही उन्हें दिल दे बैठे थे. लेकिन दोनों ज्चादा समय तक साथ नहीं रह सके और बीमारी के चलते जेनिफर का निधन हो गया और शशि कपूर अकेले रह गए थे. 

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/hAtDxOI

Comments