जब आमिर खान की बात पर भड़क गए थे अमरीश पुरी, जमकर लगाई फटकार, सिर्फ 1 वजह से सिर झुकाए सुनते रहे सुपरस्टार

अमरीश पुरी (Amrish Puri) हिंदी सिनेमा के ऐसे विलेन थे, जिनका सानी कोई नहीं था. अपनी दमदार आवाज और एक्टिंग से लंबे समय तक सिनेमाजगत में राज किया. उनकी धाकड़ आवाज से फैंस क्या बड़े-बड़े हीरो भी कांप उठते थे. अमरीश पुरी से जुड़ा एक ऐसा ही किस्सा है जब उन्होंने आमिर खान की जमकर क्लास लगाई थी. एक्टर ने एक शब्द नहीं बोला था बस सिर झुकाए सुनते रहे थे. क्या था वो किस्सा आइए जानते हैं.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/xTdljUV

Comments