टॉम ब्वॉय सिंगर फाल्गुनी पाठक के बिना गरबा रहता है अधूरा, टीवी-फिल्मों में भी किया काम, जानें 5 खास बातें

फाल्गुनी पाठक (Falguni Pathak) एक इंडियन सिंगर हैं. गुजरात के ट्रेडिशनल म्यूजिक से हर नवरात्रों में सभी को झूमा देने वालीं फाल्गुनी की देश ही नहीं दुनिया भर में फैन फॉलोइंग हैं. ‘चूड़ी जो खनके हाथों में’, ‘मैंने पायल है छनकाई’, ‘मेरी चुनर उड़ उड़ जाए’ जैसे गानों के साथ जब जब फाल्गुनी स्टेज पर आती हैं लोग थिरकने से खुद को रोक नहीं पाते हैं. लड़कों की तरह दिखने वाली ये मशहूर सिंगर आज अपना 54वां जन्मदिन मना रही हैं.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/ZXl5DTS

Comments