नरगिस की वजह से दिलीप कुमार ने ठुकरा दिया था बड़ा ऑफर, रखी गई थी खास स्क्रीनिंग, मील का पत्थर साबित हुई फिल्म

महबूब खान की इतिहास रचने वाली साल फिल्म 'मदर इंडिया' साल 1957 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. फिल्म के किरदारों को फिल्म रिलीज होने के बाद जो प्यार और सराहना मिली वो किसी भी स्टार्स को आसानी से नहीं मिलती. इस फिल्म का ऑफर पहले दिलीप कुमार को भी दिया गया था. लेकिन नरगिस के चलते एक्टर ने फिल्म करने से मना कर दिया था. आखिर क्या थी वो बड़ी वजह? आइए जानते हैं.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/S1NwpqY

Comments