कभी सलमान संग 'दुश्मनी' निभाकर हिट हुआ स्टार, फिर संस्कारी भाई बनकर जीता फैंस का दिल, मां भी थीं फेमस सुपरस्टार

मोहनीश बहल (Mohnish Behl) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. फिल्म ‘मैंने प्यार किया (Maine Pyar Kiya)’ से पहले मोहनीश ने करियर में कई फ्लॉप फिल्मों में काम किया था. लेकिन सलमान खान के अपोजिट विलेन का रोल निभाकर वह रातोंरात स्टार बन गए थे. इसके बाद वह संस्कारी भाई वाले किरदार में भी नजर आए और उन्होंने खूब वाहवाही लूटी. 

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/bE3vlri

Comments