बचपन में ही थी जवानी की ख्वाहिश, फिर शत्रुघ्न सिन्हा ने चेहरे पर दे डाला निशान, कराने वाले थे प्लास्टिक सर्जरी

शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने चेहरे पर निशान को लेकर खुलासा किया है. बचपन में ही शत्रुघ्न को जवान होने का चस्का लग गया था. अपने चाचा को शेव करते देख शत्रुघ्न सिन्हा ने भी अपनी ढाढ़ी बना डाली थी. इसी से उनके चेहरे पर ब्लेड का निशान बन गया था. बाद में जब शत्रुघ्न सिन्हा फिल्मों में आए तो उन्हें इसको लेकर चिंता हुई और प्लास्टिक सर्जरी का मन बना लिया. लेकिन देव आनंद की सलाह पर उन्होंने अपने मार्क को नजरअंदाज कर दिया.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/z3FhElH

Comments