इरफान को भी टक्कर देने वाली एक्ट्रेस का है जन्मदिन, खबसूरती के साथ एक्टिंग में भी जादू, लेकिन रोल में समझौता नहीं

बॉलीवुड एक्ट्रेस निम्रत कौर आज 39 साल की हो गईं हैं. दमदार एक्टिंग की दम पर टॉप एक्ट्रेस में गिनी जाने वाली निम्रत कौर ने द लंच बॉक्स में शानदार एक्टिंग की थी. इस फिल्म को पूरी दुनिया में काफी पसंद किया गया. साथ ही निम्रत कौर को भी काफी वाहवाही मिली. निम्रत कौर राजस्थान में पैदा हुईं और आर्मी परिवार में होने के कारण कई जगहों पर पढ़ाई का मौका मिला.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/8Co1pq9

Comments