'मैदान' से 'चकदा एक्स्प्रेस' तक, दिखेंगे खास स्पोर्ट्स ड्रामा, पूर्व कप्तान 'दादा' के रोल में होंगे..

Bollywood Upcoming Sports Drama: मुंबई. ​मनोरंजन जगत में कुछ​ विषय ऐसे हैं, जिन पर हमेशा से फिल्में बनती आई हैं. इन विषयों को दर्शक बड़े पर्दे पर देखना भी पसंद करते हैं. ऐसा ही एक विषय है खेल. बॉलीवुड में अक्सर खेलों पर फिल्में बनती ही रहती हैं. आने वाले दिनों में भी कुछ स्पोर्ट ड्रामा हैं, जो दर्शकों के बीच आएंगी. इनमें अजय देवगन की 'मैदान' से लेकर अनुष्का शर्मा की 'चकदा एक्सप्रेस' तक शामिल है. आइए, बात करते हैं...

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/SOpcGFm

Comments