जब दुखा दिलीप कुमार का दिल, दबी जुबान से कहा- 'कोई मेरे हाथ को मनहूस ना कहे', सुन अवाक रह गये डायरेक्टर

भूली बिसरी यादें: मशहूर दिवंगत दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) भले आज हमारे बीच नहीं लेकिन उनकी अदायगी का कायल हर कोई रहा है. दिलीप कुमार पर्दे पर जितनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते थे, उतना ही उनका व्यक्तित्व भी सुंदर था. बॉलीवुड में वह सादगी के मिसाल थे. अन्य तरीकों से पैसे कमाने के मामले में दूसरे फिल्म स्टार्स की तरह दिलीप कुमार बिलकुल नहीं थे. बॉलीवुड के मशहूर स्क्रिन प्ले राइटर रूमी जाफरी ने उनसे जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है. इस किस्से को सुनकर आप भी दिलीप कुमार की सादगी के मुरीद बन जाएंगे.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/pj7ruIZ

Comments