'हुल्‍ले हुल्‍ला रे...' से मिली पहचान, नेशनल अवार्ड पाकर थीं सरप्राइज, टीवी और फिल्मों में आजमा चुकी टैलेंट

अपने एक्टिंग और सिंगिंग टैलेंट से सबका मन मोह लेने राजेश्वरी सचदेव भले ही आज एक्टिंग और सिंगिंग से दूर हैं. लेकिन एक समय में वह अपनी आवाज से लोगों का दिल जीत लिया करती थीं. कई टीवी शोज और फिल्मों में भी राजश्वेरी ने अहम भूमिका निभाई हैं. अपनी फिल्म 'सरदारी बेगम' के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवार्ड भी मिला था. 

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/mO0EFAB

Comments