अमिताभ बच्चन की जब फ्लॉप हुई फिल्में, धूमिल पड़ा स्टारडम, तभी उभरा नया सितारा, कर रहा बॉलीवुड पर राज

साल 1985 के बाद एक दौर ऐसा भी आया था जब 'मर्द' के बाद लगातार कई फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद ऐसा लगने लगा था कि अब बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का दौर खत्म हो चुका है. इस दौरान अमिताभ ने कई ऐसी फिल्में की जो अपनी लागत भी नहीं निकाल पाईं. लोगों को लगने लगा था कि बिग बी इस इंडस्ट्री के आखिरी सुपरस्टार हैं, अब ये जगह शायद कोई नहीं ले पाएगा. इसी के आस-पास एक नया सितारा उभर रहा था. एक ऐसा सितारा जिसने इंडस्ट्री को स्टारडम का नया आयाम दिया. आइए जानते हैं वो सितारा कौन था.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/w9IbRcP

Comments