कभी वानखेड़े में अंदर जाना था सपना, बाहर पानीपुरी बेची, इसी मैदान में सेंचुरी जड़कर क्‍या बोले यशस्‍वी जासवाल?

यशस्‍वी जायसवाल का बचपन काफी मुश्किलों से भरा रहा है . वानखेड़े स्‍टेडियम के नजदीक आजाद मैदान में वो बचपन में पानीपुरी बेचा करते थे . स्‍टेडियम के अंदर जाकर देखना भी इस बाएं हाथ के बॉलर का एक सपना था . अब इसी मैदान पर जायसवाल ने शतक लगाया है .

from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/KRjfbDQ

Comments