जब पार्टी में विनोद खन्ना से भिड़ गए फिरोज खान, मार खाई और सुबह मांग ली माफी, हो गया 110 करोड़ का फायदा

फिरोज खान और विनोद खन्ना वो यार थे, जो हमेशा-सुख दुख में खड़े रहते थे. लेकिन एक बार शराब के नशे में फिरोज खान ने वो हरकत कर दी, जो विनोद को बिलकुल पसंद नहीं आई और फिर एक्टर ने दोस्त के मुंह पर जोरदार मुक्का जड़ दिया. क्या आप यकीन करेंगे कि इस मुक्के के बाद फिरोज खान को 110 करोड़ का फायदा हुआ था और दोनों की दोस्ती यहीं से और ज्यादा पक्की भी हुई. आइए जानते वो बॉलीवुड का वो अनसुना किस्सा.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/oCZ58VG

Comments