अच्छी खासी चल रही शादीशुदा जिंदगी, 3 बच्चों संग खुश था कपल, तभी हुई 1 हसीना की एंट्री और तबाह हो गया परिवार

बॉलीवुड की वो सिंगर जिन्होंने एक से बढ़कर एक सदाबहार गाने गाकर अपनी मधुर छाप छोड़ गई. उनके गाने आज भी सुन कर शरीर में सिहरन और मन में गुदगुदी सी होने लगती हैं. सिंगर की आवाज इतनी मधुर और सुरीली थी कि लोग न चाह कर भी उनके गाने बेहद तल्लीनता से सुनते हैं. हालांकि आपको जानकर बहुत दुख होगा कि लीजेंड सिंगर की पर्सनल लाइफ तकलीफों से भरी पड़ी थी. कभी पति के अफेयर ने उसका दिल टूटा गया. बाद में पति के निधन के बाद उन्होंने अपना दिमागी संतुलन खो दिया और आखिरी में जो हुआ वह और भी दुखद रहा.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/QApI8S2

Comments