बच्चों को जिंदगी भर की सीख देंगी ये 5 फिल्में, बदल जाएगा सोचने का अंदाज, इमेजिनेशन पर भी पड़ेगा गहरा असर

मुंबई. बच्चों के हाथ में मोबाइल यानी कम उम्र में दुनिया की गहरी सैर. बिना ठोस समझ के बच्चों पर असर डालती फिल्मों की रंगीन दुनिया से हर पेरेंट्स जूझ रहा है. 21वीं सदी के इस भारत में बच्चे पैदा होते ही रील्स और गानों की धुनों पर थिरकने लगे हैं. पेरेंट्स बच्चों को कितना ही ग्लैमर की दुनिया से दूर रखने की कोशिश कर लें लेकिन फिर भी सफल नहीं हो पाते. ऐसे में हम आपको बताते हैं ऐसी 5 फिल्में जो ना केवल बच्चों का मनोरंजन करेंगी बल्कि उन्हें उम्र भर की सीख भी दे जाएंगी. बड़े होकर दुनिया के इस अतरंगी और खूबसूरत जाल में कैसे अपनी जमीन तैयार करनी है, इसकी भी समझ विकसित करने का मौका देती हैं. ये फिल्में नेटफ्लिक्स समेत अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं. आइये जानते हैं पूरी लिस्ट.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/BlrZ5Gm

Comments