ब्लॉकबस्टर की गारंटी वाली 6 जोड़ियां, गोविंदा-करिश्मा No. 1... रेखा-अमिताभ भी नहीं हैं पीछे

Bollywood Most Loved On Screen Couple: बॉलीवुड में कुछ ऐसी भी जोड़ियां हैं, जिन्हें दर्शकों ने खूब प्यार दिया. बड़े पर्दे पर जब भी ये जोड़ियां साथ आईं, इन्हें देखने इनके फैन सिनेमाघर जरूर पहुंचे. कई तो ऐसी भी जोड़ियां हैं, जिनके रियल लाइफ में एक होने की फैंस प्रार्थना करते थे, लेकिन ये जोड़ियां बड़े पर्दे तक ही सीमित रह गईं. इस लिस्ट में गोविंदा-करिश्मा कपूर (Govinda And Karisma Kapoor) सहित और भी कई जोड़ियां शामिल हैं.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/TceLrbE

Comments