भाई-भतीजे की स्टार्डम में छुप गया ये संगीत का महारथी! पिता भी रहे सुरों के सरताज, धुनों से पलट दी किस्मत

मुंबई. 1990 में आई फिल्म जुर्म का गाना 'जब कोई बात बिगड़ जाये, जब कोई मुश्किल पड़ जाये' 33 साल बाद भी राजेश रोशन की धुनों का गवाह है. राजेश रोशन जो बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन के चाचा और राकेश रोशन के छोटे भाई हैं. आज राजेश रोशन अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं. राजेश रोशन ने अपनी धुनों से कई बार किस्मत का सितारा पलटा.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/3uKz0VF

Comments