सुपर टैलेंटेड गायिका, शिखर पर था करियर, अचानक छोड़ दी फिल्म इंडस्ट्री, योगिता बाली से क्या है कनेक्शन?

सुपर टैलेंटेड गायिका ने मजबूरी में इंडस्ट्री को अचानक अलविदा करने का कठोर निर्णय लिया और उसके बाद विदेश चली गईं. हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की बेहतरीन गायिकाओं में शुमार लता भट्ट की. 'अंखियों के झरोखों से मैंने देखा जो सांवरे', 'चल चला चल अकेला चल चला चल' और 'कौन दिशा में लेकर चला रे बटोहिया' जैसे सुपरहिट गानों को आज भी आप गुनगुनाते जरूर होंगे, यह सभी गाने लता भट्ट ने ही गाए हैं.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/Rts6PvI

Comments