पहले कर दी फजीहत, फिर बाद में गाल पर किया किस, जब रवीना टंडन को कपिल शर्मा पर अचानक आ गया प्यार

कपिल शर्मा के शो पर रवीना टंडन का भी जॉली अंदाज नजर आने वाला है. कपिल शर्मा के शो पर गुनीत मोंगा, सुधा मूर्ति के साथ रवीना टंडन शो में शिरकत करने वाली हैं. चैनल ने शो का प्रोमो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसमें रवीना टंडन कॉमेडियन कपिल शर्मा का मजाक उड़ाती नजर आ रही हैं. हालांकि बाद में रवीना को कपिल पर प्यार आया और उन्हें गाल पर किस भी किया.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/R35WGXu

Comments