तलाक से पहले सैफ अली खान को सुननी पड़ी थी गालियां! मां और बहन का भी शामिल था नाम, जब एक्टर का फूटा दर्द

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर जब 21 साल के थे तो उन्होंने 1991 में उम्र में 13 साल बड़ी एक्ट्रेस अमृता सिंह से शादी कर ली थी. सैफ अली खान और अमृता सिंह के रिश्ते को लेकर खूब सुर्खियां मीडिया में चलती रहीं. लेकिन प्यार में पड़े सैफ और अमृता को कहां पता था कि उनकी आगे की जिंदगी में काटों की कालीन बिछी है. 1970 को जन्मे सैफ अली खान की मां शर्मिला टैगोर बॉलीवुड की सुपरस्टार रही हैं.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/ymXi1P0

Comments