जब आख म आस लए सटडय पहच रजश खनन मनज कमर स 'बल'- 'आपक फलम नह कर पऊग'

हिंदी सिनेमा जगत का वो पहला सुपरस्टार, जिसका जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलता था. उसकी दीवानगी में लड़कियां उनकी तस्वीरों को अपने तकिए के नीचे रखकर सोया करती थीं. मेकर्स उन्हें अपनी फिल्मों में लेने के तरस जाया करते थे. बॉलीवुड का इकलौते ऐसा अभिनेता हैं, जिसने लगातार 15 सुपरहिट फिल्‍में दी थी. हम बात कर रहे हैं सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की. मनोज कुमार जब साल 1967 में फिल्म 'उपकार' बना रहे थे तो उन्होंने राजेश को भी कास्ट किया था. लेकिन किसी वजह से उन्हें ये फिल्म छोड़नी पड़ गई थी.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/sHLwZmp

Comments