पत परडयसर पर परवर फलम फर भ चद फलम ह हट कर पय अरजन कपर हर बनन क लए बदल ल थ पर बड

अर्जुन कपूर के जन्मदिन के मौके पर बॉलीवुड सितारों ने सोशल मीडिया पर उन्हें विश किया है. साथ ही फैन्स ने भी उनकी लंबी उम्र की कामना की है. अर्जुन कपूर आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. अर्जुन कपूर ने 2012 में आई फिल्म इश्कजादे से अपने करियर की शुरुआत की थी. इससे पहले अर्जुन कई फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम कर चुके हैं.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/s2FIa1r

Comments