'शोले' का 'वीरू' नहीं बनना चाहते थे धर्मेंद्र, रमेश सिप्पी ने लगाया तिगड़म, फिर चाहकर भी मना नहीं कर पाए ही-मैन

‘गब्बर’, ‘ठाकुर’, ‘जय-वीरू और ‘बसंती’ जैसे नाम और उनके डायलॉग्स को हम आजतक नहीं भूल पाए हैं. फिल्म के किरदारों को निभाकर सितारों ने उन्हें अमर कर दिए. दोस्ती की मिसाल जब-जब दी जाती है, तब-तब 'जय-वीरू' का नाम लिया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म में धर्मेंद्र 'वीरू' का किरदार निभाना नहीं चाहते थे. ऐसी क्या बात थी और फिर क्यों उन्होंने ये रोल निभाया आपको आज बताते हैं...

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/mI8r6uL

Comments