Exclusive: कभी शाहरुख खान के पापा बने, कभी बॉस, सालों बाद बोले - 'वो कभी मिलता है...'

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अंजन श्रीवास्तव ने अपने एक्टिंग करियर में एक से बढ़कर एक किरदार निभाए हैं. आज 2 जून को वह 75 साल के हो गए हैं. साल 1948 को कोलकाता में जन्मे अंजन श्रीवास्तव ने अपने करियर में हर तरह के किरदार निभाए हैं. अंजने श्रीवास्तव ने अपने एक्टिंग करियर में टीवी और फिल्में दोनों जगह काम किया है. अपने अब तक के करियर में उन्होंने तकरीबन हर सुपरस्टार के साथ काम किया है. लेकिन इनमें उनका फेवरेट कौन हैं? ऐसे ही कई सवालों के जवाब उन्होंने News18 hindi से हुई बातचीत में दिए हैं.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/dyGgfNk

Comments