Small Mistake Loss Big: मनष क 1 छट स गलत बरदशत नह कर पए डयरकटर रत रत कय फलम स बहर

1990 के दशक में मनीषा कोइराला बॉलीवुड की स्टाइलिश और महंगी अभिनेत्रियों में शुमार रही हैं. सिर्फ 20 साल की उम्र में उन्होंने राजकुमार और दिलीप कुमार जैसे सुपरस्टार के साथ फिल्म 'सौदागर' से डेब्यू किया और पहली ही फिल्म से हर किसी की चहेती बन गई. उन्होंने हर बड़े डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के साथ काम किया. लेकिन सिर्फ एक गलती से उनके हाथ मल्टीस्टारर फिल्म चाइना गेट हाथ से चली गई. डायरेक्टर राजकुमार संतोषी ने छोटी सी बात पर मनीषा की जगह ममता कुलकर्णी को मौका दे दिया. आइये जानते हैं पूरा किस्सा...

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/exlrPpE

Comments