World Cup 2023: भरत आन स कय मन पकसतन नह खलग आईसस वरलड कप त...कन स टम करग रपलस

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से काफी बखेड़ा खड़ा किया जा चुका है. भारत में होने वाले टूर्नामेंट के शेड्यूल को जारी करने में आईसीसी को पीसीबी की वजह से इतना वक्त लग गया. अब शेड्यूल जारी किए जाने के बाद भी पाकिस्तान की तरफ से बयान जारी है. अहमदाबाद में ना खेलने की मांग करने को ठुकराए जाने के बाद पीसीबी ने कहा है कि वर्ल्ड कप में उनकी टीम का खेलना पक्का नहीं.

from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/arHs9NU

Comments