WTC Final लयक नह समझ गय सथ छटटय मनन नकल पर नबर-1 बलर घर लट 2 गद म दखय जलव

Ravichandran Ashwin in TNPL 2023: ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में भारत को हराकर पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता था. इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के कई फैसलों को लेकर खूब बहस हुई थी. इसी में से एक थे टेस्ट के नंबर-1 गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को WTC Final में न खिलाना. इस पर अब भी दिग्गज अपनी राय जाहिर कर रहे. लेकिन, अश्विन इन बातों से बेपरवाह लंदन, चेन्नई होते हुए कोयंबटूर पहुंच गए हैं और तमिलनालु प्रीमियर लीग में शिरकत कर रहे और पहले ही मैच में उतरते ही अश्विन ने महफिल लूट ली.

from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/Y7VkNgJ

Comments