2008 की हिट फिल्म, न थी कोई हीरोइन और न ही गाना, 4 करोड़ में बनी, 12 करोड़ की शानदार कमाई

बॉलीवुड की बहुत सी ऐसी फिल्में हैं जो इस बात का सबूत है कि कम बजट में भी दर्शकों का दिल जीतने वाली फिल्में बनाई जा सकती हैं. जरूर नहीं कि मेकर्स अगर फिल्मों पर पानी की तरह पैसा बहाएंगे तभी फिल्में हिट होंगी. साल 2008 में आई अनुपम खेर और नसीरुद्दीन शाह की फिल्म 'ए वडनेसडे' भी उन्हीं में से एक हैं. ना फिल्म में कोई हीरोइन थीं ना कोई गाना. फिर भी फिल्म ने करोड़ों का कलेक्शन किया था.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/TbSic2y

Comments