Ashes: स्‍टुअर्ट ब्रॉड की बीवी का यह क्रिकेटर है फेवरेट, पति को बताया अपनी दूसरी पसंद

स्‍टुअर्ट ब्रॉड ने अपने कॉलम में लिखा -एशेज के तीसरे टेस्‍ट के मैच विनिंग परफॉर्मेंस के बाद क्रिस वोक्‍स मेरी पत्‍नी मॉली के पसंदीदा क्रिकेटर हैं. उन्‍होंने लिखा, 'वोक्‍सी (क्रिस वोक्‍स) अद्भुत क्रिकेटर हैं. वह मेरी पत्‍नी मॉली के पसंदीदा क्रिकेटर हैं. मॉली ने खुद मुझे इस बारे में बताया. जब मैंने पूछा-मेरे बारे में क्‍या? तो उसने कहा-आप दूसरे स्‍थान पर हैं.

from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/6lu21Yc

Comments