वो एक्टर जिसकी 'दस्तक' से, हिलने लगी थी अमिताभ बच्चन-दिलीप कुमार की 'दीवार', कैसे कहलाए 'एक्टर्स का रोल मॉडल'
वो कलाकार, जिसने अपने छोटे से अभिनय के करियर में इतने रंग दिखाए कि उन्हें 'एक्टर्स का रोल मॉडल' तक कहा जाने लगा. अब तो आप समझ ही गए होंगे कि बात किसकी हो है. बात कर रहे हैं संजीव कुमार की. संजीव कुमार जैसी अदायगी, किसी दूसरे कलाकार में देखने को आज तक नहीं मिली. वह अपनी फिल्मों में किसी भी तरह के किरदार को इतनी शिद्दत से निभाते कि दर्शक आसानी से खुद को जोड़ लेते थे. संजीव कुमार इकलौते ऐसे एक्टर थे, जिन्होंने ना से हीरो के रूप में बल्कि विलेन और साइड रोल में भी सभी का दिल जीता.
from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/E6r2SLs
from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/E6r2SLs
Comments
Post a Comment