इस एक्ट्रेस की शादी की खबर सुनकर रो पड़े थे राज कपूर, खो बैठे सुध-बुध, सिगरेट से जलाकर दिलाया था खुद को यकीन
फिल्मों में घंटों एक साथ काम करना और फिर स्टार्स के बीच प्यार हो जाना कोई नई बात नहीं हैं. कितने ही ऐसे एक्टर्स हैं जो शूटिंग के दौरान अपने को-स्टार को दिल बैठे.इनमें कुछ का रिश्ता शादी के अंजाम तक भी पहुंचा और कुछ के रिश्ते का दर्दनाक अंत हो गया. राजकपूर और नरगिस भी ऐसे ही स्टार्स में से एक थे. जब नरगिस ने सुनील दत्त से शादी की तो राजकपूर ये इस बात का यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने सिगरेट से अपना हाथ भी जला लिया था ताकि वह यकीन कर सके कि ये हकीकत है.
from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/qI5DP3J
from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/qI5DP3J
Comments
Post a Comment