IND vs WI: 'ऐसा हर दिन नहीं होता', यशस्‍वी को मिली एक और दिग्‍गज की तारीफ

दक्षिण अफ्रीका के दिग्‍गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने यशस्‍वी की शतकीय पारी की जमकर तारीफ की है. डिविलियर्स ने कहा, 'जब से उन्‍होंने यशस्‍वी को आईपीएल में खेलते हुए देखा था तब से ही उन्‍हें यह अहसास हो गया था कि यह खिलाड़ी खास है. ऐसा हर दिन नहीं होता कि कोई युवा खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में अपने पहले ही मैच में उतरे है और शतक जड़ दे. मैंने पहली बार उसे IPL में खेलते हुए देखा था.मुझे लगा कि वास्तव में कुछ खास है.'

from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/mpAdtRT

Comments