Missing Actor: सरकर नकर छड बन एकटर1 हट स लट वहवह 27 सल स कह गयब ह सषमत सन क हर

Where is Now Dastak Movie Actor: 90 के दशक में 'जादू भरी आंखों वाली सुनो' (Jaadu Bhari Aankhon) गाना प्यार करने वालों को काफी पसंद थे. इस गाने में उदित नारायण (Udit Narayan) ने गाकर लोगों का दिल जीत लिया था. वहीं गाने में सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की खूबसूरती और मासूमियत देख पर कोई उन पर फिदा हो गया था. जबकि लंबे बालों और अपनी मनमोहक मुस्कान से मुकुल देव (Mukul Dev) रातों रात स्टार बन गए थे. यूं तो सुष्मिता सेन अभी भी बॉलीवुड में अपना नाम कमा रही हैं लेकिन मुकुल लंबे अरसे से फिल्मों से गायब हैं. हालांकि उनके फैंस आज भी उन्हे याद करते हैं. तो चलिए जानते हैं आजकल कहां और क्या कर रहे हैं सुष्मिता सेन के हीरो मुकुल देव.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/OpsNloD

Comments