World Cup : चर दशक बद भ कपल दव क रकरड ह अटट जमबबव क खलफ कय थ य करनम

वर्ल्‍डकप-1983 में अपने विजयी अभियान के दौरान जब भी भारतीय टीम मुश्किल में फंसी, कपिल या किसी अन्‍य प्‍लेयर ने प्रदर्शन को ऊंचाई दी और इसे संकट से उबारा.इस वर्ल्‍डकप के दौरान कपिल देव की ओर से बनाया गया एक रिकॉर्ड 40 साल बाद भी नहीं टूट सका है.कपिल देव ने जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफमैच में नाबाद 175 रन की पारी खेली थी जो उस समय वनडे में किसी भी बैटर की सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड था. इस पारी के दौरान कपिल ने सैयद किरमानी के साथ 9वें विकेट के लिए नाबाद 126 रन जोड़े थे, वर्ल्‍डकप में आज भी यह नौवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है.

from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/uFmsS4I

Comments