'तारा सिंह' के बेटे ने जब डूबाए 18 करोड़, 63 साल के निर्देशक की फिल्म 2018 की रही डिजास्टर, टिकट खिड़की पर उड़े थे तोते

Gadar 2: मुंबई. सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म 'गदर 2' के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो रही है और पूरी उम्मीद की जा रही है कि यह पहले पार्ट की ही तरह धांसू साबित होगी. फिल्म का निर्देशन उन्हीं डायरेक्टर ने किया है, जिन्होंने पहला पार्ट बनाया था. निर्देशक का सनी से गहरा नाता है और दोनों कई फिल्में कर चुके हैं. वहीं, 'गदर 2' से पहले वे एक फिल्म 2018 में लेकर आए थे, जो डिजास्टर साबित हुई थी. आइए, बताते हैं...

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/z9hOBEU

Comments