साल 2000 की बड़ी हिट, 8 करोड़ बजट, 20 करोड़ हुई धांसू कमाई, एक ही फिल्म में गोविंदा ने निभाए थे 6 रोल

Govinda Blockbuster film: गोविंदा आज भले ही फिल्मों से दूर हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उनके पास प्रोजेक्ट की लाइन लगी रहती थी. उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया करती थी. एक्टर के डांस और कॉमेडी के तो लोग दीवाने हुए रहते थे. साल 2000 में भी गोविंदा की एक ऐसी ही धमाल मचाने वाली फिल्म 'हद कर दी आपने' रिलीज हुई थी. इस फिल्म में गोविंदा ने एक या दो नहीं बल्कि पूरे 6 किरदार निभाए थे. 

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/Ari8syH

Comments