यारों के यार थे दिलीप कुमार, देर रात आए 3 दोस्तों का नींद में किया था स्वागत, सुबह 4 बजे तक सुनाते रहे किस्से

Dilip Kumar late night meeting with Amitabh Bachchan and Salim Javed : दिलीप कुमार यारों के यार थे. वे हर उस शख्स के साथ पिता की तरह व्यवहार करते थे, जो उनसे राय-मशविरा लेने आता था. सायरा बानो ने एक नई इंस्टाग्राम पोस्ट में उनकी मेहमाननवाजी का जिक्र किया है. दिलीप कुमार ने एक बार आधी नींद में उठकर देर रात घर आए 3 दोस्तों को सुबह 4 बजे तक पुराने किस्से सुनाए थे.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/29Us801

Comments