कोई बोतल में रहता था डूबा, कोई मारता था दम, नशे की लत का शिकार थे ये 6 सितारे, खुलेआम किया था कबूल

आज बात इंडस्ट्री के एक कड़वे सच की, जहां सेलेब्स कभी बोतल में डूबे रहे तो कभी दम मारकर अपने गम को धुंए के छल्लों में उड़ानें की कोशिश की. अपनी इन बुरी लतों के बारे में कुछ सेलिब्रिटीज ने खुलकर बात की. उन्होंने न सिर्फ अपने अतीत के नशे की लत के बारे में दुनिया को बताया, बल्कि उसके दुष्परिणामों के बारे में भी फैंस को बताया.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/e6209zO

Comments