भांजे की डेब्यू मूवी में मामा ने निभाया था खास रोल, 60 से ज्यादा फिल्मों में बने कैरेक्टर आर्टिस्ट, फेमस एक्ट्रेस थी बहन
Sanjay Dutt Dbut Movie: मुंबई. फिल्मी दुनिया में कई कैरेक्टर आर्टिस्ट हैं, जिन्होंने कई फिल्मों में अपना हुनर दिखाया है. कहानी का फ्लो बनाए रखने में इन कैरेक्टर आर्टिस्ट की खास भूमिका होती है. वहीं, कई कैरेक्टर आर्टिस्ट ऐसे भी हैं, जिनके रिश्तेदार फिल्मद दुनिया के बड़े सितारे रहे. ऐसे ही एक कलाकार थे अनवर हुसैन. जिंदादिल और हंसमुख स्वभाव के धनी अनवर ने बॉलीवुड में खूब सारी फिल्में कीं और हर किरदार को उन्होंने खास बनाया. उनका जुड़ाव एक बड़े फिल्मी परिवार से है. साथ ही वे अपने भांजे की डेब्यू मूवी में भी नजर आए थे.
from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/W0srzBF
from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/W0srzBF
Comments
Post a Comment