स्टार बनते ही, अजय देवगन के डायरेक्टर को दिखाया तेवर, हाथ से निकली फिल्म, खुल गया नेहा धूपिया का नसीब

Ajay Devgn Neha Dhupia Debut film Qayamat: बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे आए, जो अपनी पहली फिल्म से फिल्म इंडस्ट्री पर छा गए थे. लेकिन बराबर मिली सफलता को वो ज्यादा दिनों सम्हाल नहीं पाए और अंत में फिल्म इंडस्ट्री छोड़ कर गुमनामी भरी जिंदगी जीने लगे. कुछ ऐसा ही हाल 'लगान', 'गंगाजल', 'मुन्ना भाई एम. बी. बी. एस.' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाली ग्रेसी सिंह (Gracy Singh) का रहा है. ग्रेसी ने अपने करियर पीक पर कई सारी फिल्में को रिजेक्ट कर कईयों नई एक्ट्रेस को मौका तो जरूर दिया लेकिन खुद अपने करियर पर कुल्हाड़ी मारती चली गईं. कुछ ऐसा सीन फिल्म अजय देवगन की फिल्म 'कयामत' (Qayamat: City Under Threat) के दौरान भी देखा गया था.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/Ri5xBkf

Comments