Raaj Kumar की 8 फिल्में, बन गए इंडस्ट्री के 'जानी', 1 मूवी तो बनी भारतीय सिनेमा का ताज

Raaj Kumar Hit Movie List: मुंबई. बॉलीवुड के अक्खड़ एक्टर को लेकर बात करें तो सबसे पहले सबके जेहन में राज कुमार का नाम आता है. पुलिस की जॉब छोड़कर फिल्मी दुनिया में आए राज कुमार अपनी शर्तों पर काम करते थे. साथ ही अपनी बात बहुत सीधे तरीके से कहते थे. यही कारण है कि उनके साथ काम करने के लिए एक्टर्स हिचकिचाते थे. राज कुमार की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने कई एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं. आइए, आज उनकी उन 8 हिट फिल्मों की बात करते हैं, जिन्होंने उन्हें इंडस्ट्री में फेम दिलाई.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/hkrNRnE

Comments