30 साल के अंदर, 3 बार 1 ही नाम से बनी 3 फिल्में, अमिताभ-अक्षय हुए थे मालामाल, अब चौथी बार बनने वाली है MOVIE
Blockbuster Film Hera Pheri : बॉलीवुड में कई बार ऐसा हुआ है कि बॉक्स ऑफिस पर जब कोई फिल्म सुपरहिट साबित हुई तो उस फिल्म के मेकर्स ने उसी फिल्म कई बार फिल्में बनाई. हालांकि गजब ये रहा कि भले ही उन सभी फिल्म का नाम एक था लेकिन उसके कास्ट और डायरेक्टर हमेशा बदल दिये गये. कुछ ऐसा ही सीन साल 1976 में आई डायरेक्टर प्रकाश मेहरा की फिल्म के साथ भी हुआ था. उनकी एक ब्लॉकबस्टर फिल्म के नाम से अभी तक 2 फिल्में आ चुकी हैं जबकि इसके चौथी बारी बनाने के लिए मेकर्स ने अनाउंसमेंट कर दिया है.
from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/EkCT2Uz
from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/EkCT2Uz
Comments
Post a Comment