66 साल का वो भारतीय हीरो, जो शाहरुख- सलमान, रजनीकांत जैसा नहीं फेमस, पर ऑस्कर में भेजी गई सबसे ज्यादा फिल्में

This actor movie with most oscar nominations: किसी भी अभिनेता के करियर में उनकी फिल्म को ऑस्कर के लिए भेजा जाना एक बड़ी उपलब्धि है. कमल हासन और आमिर खान जैसे कई भारतीय अभिनेता हैं जिनकी कई फिल्मों को अकादमी पुरस्कारों के लिए आधिकारिक एंट्री के रूप में चुना गया है. लेकिन क्या आप उस हीरो को जानते हैं जो शाहरुख, आमिर और रजनीकांत की तरह फेमस भले ही न हो लेकिन उसकी एक नहीं बल्कि 8 फिल्में ऑस्कर में आधिकारिक तौर पर भेजी जा चुकी हैं, जो अब तक किसी भारतीय अभिनेता द्वारा की गई सबसे अधिक फिल्में हैं.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/hys1Zw9

Comments