घुंघराले बाल वाले ने जब दी सनी देओल को टक्कर, बनाई सबसे महंगी sports drama, हर जन्माष्टमी पर याद आती है फिल्म

मुंबई. फिल्मी दुनिया में खेलों पर बेस्ड कई मूवीज बनी हैं. इन ​फिल्मों की खासियत यह होत है कि यह शुरुआत से अंत तक दर्शकों को बांधे रखती है. इसके साथ हर खेल आधारित फिल्म के साथ देशभक्ति का जज्बा भी जुड़ा होता है. ऐसी ही एक फिल्म साल 2001 में आई थी, जिसने सफलता के नए रिकॉर्ड बनाए थे. साथ ही हर जन्माष्टमी पर इस फिल्म के एक गाने की चर्चा जरूर होत है. आइए, बताते हैं...

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/J6V5rfR

Comments